Uttarakhand News

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 105 पदों पर भर्तियां जल्द,पंतनगर विश्वविद्यालय कराएगा लिखित परीक्षा

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 105 पदों पर भर्तियां जल्द,पंतनगर विश्वविद्यालय कराएगा लिखित परीक्षा

हल्द्वानी: राज्य में पिछले कुछ वक्त से रोजगार को लेकर लगातार सकारात्मक जानकारियां सामने आ रही है। शिक्षा,पुलिस व अन्य क्षेत्रों में जल्द भर्तियां होने वाली है। युवाओं को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। यह जरूरी भी है क्योंकि उत्तराखंड में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ती बेरोजगारी के चलते सरकार के सामने लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अब ताजा जानकारी सामने आ रही है उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से। विभाग में 105 पदों पर भर्तियां जल्द होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ज़रूरतमंदों को कपड़े दान कर मनाएं दिवाली, हल्द्वानी तामीर की दिल जीत लेने वाली मुहिम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के यात्रियों को दिवाली तोहफा,दिल्ली से 125 रोडवेज बसों का संचालन शुरू

यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में रिक्त पदों को जल्दी भरने पर यह अहम फैसला लिया गया। इसके बाद कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक में भी सचिव ऊर्जा राधिका झा ने सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए थे यह सभी भर्तियां लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इस संबंध में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन ने पंतनगर विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के द्वारा जल्द ही भर्ती के लिए आवेदकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद चयन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर के अंत तक या दिसंबर के शुरुआत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों को दिवाली का बोनस, दो दिन में हल्द्वानी डिपो ने कमाए 18 लाख

यह भी पढ़ें: पुराने मोड में नजर आए कुंभ मेलाधिकारी IAS दीपक रावत,काम में देरी को लेकर लगाई फटकार

सबसे अधिक रिक्त पद असिस्टेंट इंजीनियर ई एंड एम के हैं। कुल 105 में से इन पदों पर 72 भर्तियां होना तय हुआ है। असिस्टेंट इंजीनियर सिविल पर 7 पद, लेखाधिकारी पर 15 पद, लॉ ऑफिसर पर 2 पद, पर्सनल ऑफिसर पर 8 पद और वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता पर 1 पद की भर्ती हो रही है। पंतनगर विवि आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा पूरी कराएगा। इन भर्तियों के बारे में यूपीसीएल के डायरेक्टर अजय सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि पंतनगर विश्वविद्यालय को सभी पदों के संबंध में बता दिया गया है। उनकी ओर से अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जून 2021 तक तक सभी रिक्त पदों पर भर्तियां संपन्न हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों का फैसला,एक बैंच पर एक बच्चा बैठेगा,50 प्रतिशत ही स्कूल आएंगे

यह भी पढ़ें: बुरी खबर: उत्तराखंड के राकेश डोभाल LOC में शहीद, घर पर चल रही थी दिवाली की तैयारी

उत्तराखंड में लगातार रोजगार की खबरें युवाओं में ऊर्जा का संचार जरूर करेगी। एक तरफ उत्तराखंड तेजी से स्टार्टअब हब बनने की दिशा में दौड़ रहा है और दूसरी ओर अब रोजगार का पिटारा भी खुल रहा है।

To Top