दुबई। दुबई में खेले जा रहे पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच अजहर अली के लिए सपने की तरह जा रहा है। अजहर ने इतिहास रचते हुए तीसरा शतक जड़ डाला। पहले दिन 146 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। अजहर ने 302 रनों की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान के स्कोर को 579 तक ले गए। अजहर अली डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। पाकिस्तान का यह 400वां टेस्ट मैच है। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। अजहर और समी असलम ने 90 रन बनाकर कप्तान के फैसले को सही ठहराया और टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 215 रनों की बड़ी साझेदारी की। यह दुबई में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला दूसरा इंटरनेशनल टेस्ट मैच है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल नवंबर में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऐडिलेड में खेला गया था। जहां आस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।