अल्मोड़ा:विजय सिंह सिराड़ी: अल्मोड़ा के सोबिन सिंह जीना कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का रोमांच चरम पर है। एक बार फिर एनआएयूआई और एबीपीवी सामने है। एनएसयूआई की ओर से सुनील सिंह करायत तो वहीं एबीपीवी से दिवाकर बिष्ट अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है और शनिवार को मतदान डाले जाएंगे। चुनाव से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर डले पोस्ट ने अल्मोड़ा परिसर में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में एक युवती ने एबीपीवी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिवाकर बिष्ट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। दिवाकर बिष्ट ने बिना देरी करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। और पोस्ट की कॉपी को भी पुलिस को दे दी है।
लड़की ने अपने पोस्ट में दिवाकर के चरित्र पर सवाल उठाए है। उसने लिखा है कि दिवाकर के कारण उसकी जिंदगी खराब हुई है।दिवाकर के समर्थकों द्वारा फेसबुक में डाले गए पोस्ट में कहा गया है कि जो आरोप उसके ऊपर लगाए जा रहे है वह अगर साबित होते है तो वह कल चुनाव से हट जाएगा। उसने आरोप लगाने वाले शख्स को सामने आने को कहा है। एबीवीपी समर्थकों ने इसके पीछे विपक्ष का हाथ करार दिया है जो लड़की के नाम की फेकआईडी बनाकर उसका इस्तेमाल कर उनके खिलाफ नकारात्मक प्रचार कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। और यह बाद में ही सामने आएगा की यह पोस्ट फेक आईडी से हुआ है या असली। जो भी हो सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के आने के बाद अल्मोड़ा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव 24 घंटे पहले विवाद से जुड़ गया है।
अब बात सामने आती है कि जो युवा देश की राजनीति दलों और नेताओं को छल करने का आरोप लगाते है वह इस तरह की राजनीति कैसे कर सकते है। यह हम इसलिए भी कह रहे है क्योंकि छात्र अपने चुनावी वादों में केवल कॉलेज की छवि की बाते करते है जिसे मंदिर का स्थान दिया गया है।