नैनीताल : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट के पास एक टाटा सूमो के सड़क किनारे पुश्ते से टकराने के कारण चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था और हादसे के बाद वह गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। टाटा सूमो यूके 01 टीए 1436 का चालक सवारियां ले कर अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। हाईवे पर काकड़ीघाट के समीप वाहन की रफ्तार तेज़ होने के कारण वह असंतुलित होकर सड़क किनारे पहाड़ी के पुश्ते से जा टकराया।
वाहन में महेंद्रनगर नेपाल के दस मजदूर सवार थे। इनमें बसंत चौधरी, नंदू राणा, फिरता राणा व राकेश राणा को गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे और 108 सेवा को संपर्क किया । सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची और घायलों को 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लाया गया।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार नेपाली मूल के श्रमिक बनबसा से काम की तलाश में नारायणबगड़ (गढ़वाल) जा रहे थे। वाहन में सवार दासु राणा के अनुसार चालक शराब के नशे में था और काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।