हल्द्वानी: शहर में अवैध निर्माणों की जितनी बात की जाए उतनी कम है। एक और मामला सामने आया है जहां पर नक्शा तो घर के नाम पर पास करवाया लेकिन वहां 4 मंजिला हॉस्पिटल खड़ा कर दिया। दो साल तक चले इस निर्माण पर कैसे क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की नजर नहीं पड़ी ये थोड़ा चौकाता जरूर है। जगदंबानगर स्थित सुबह अस्पताल पर कार्यवाई ना होना भी क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठ खड़े करती है।
क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना आबादी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत खड़ी करके सुबह अस्पताल संचालक बैखौफ अस्पताल खोलकर तमाम अखबारों में विज्ञापनों के माध्यम से अपने अस्पताल का प्रचार भी खूब किया जा रहा है। बता दें कि करीब 2 महीने से अस्पताल में मरीजों का इलाज करना भी शुरू हो चुका है बावजूद इसके अब जाकर अस्पताल की ओर से जिला विकास प्राधिकरण में अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास कराने और कंपाउडिंग के लिए आवेदन किया गया है। इस मामले में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने कहा कि यह अस्पताल की तरफ से घोर लापरवाही है। अगर नियमों के खिलाफ कार्य पाया गया तो अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।