नई दिल्ली :गोरखपुर का बीआरडी हॉस्पिटल बच्चों के लिए शमशान बना हुआ है | एक बार फिर यहाँ बच्चों की मौत से हंगामा मचा हुआ है | बीआरडी अस्पताल के हेड ऑफ़ कम्युनिटी मेडिसिन डॉक्टर डी. के श्रीवत्साव ने कहा की पिछले 48 घंटों में यहाँ 30 बच्चों की मौत हो चुकी है | उन्होने यह भी कहा की यह मौतें पिछली बार की तरह ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई हैं |
इन तीस में से 15 बच्चे 1 महीने से कम उम्र के थे | अगर ऐसे बच्चों का शीघ्र इलाज न किया जाये तो उनके मरने की संभावना ज्यादा रहती है | इनमे से छह बच्चों की मौत मस्तिष्क सूजन से हुई | जबकि अन्य की मौत अलग-अलग कारणों से हुई |
अगस्त महीने में भी इस अस्पताल में पांच दिनों के भीतर 70 बच्चों की मौत हो गई थी |उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी | उस समय राज्य सरकार ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया था लेकिन कॉलेज प्रिंसिपल,क्लर्क और फार्मासिस्ट को उनके पद से हटा दिया गया था |साथ ही इन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस में F.I.R भी दर्ज की गई थी |
न्यूज एंड फोटो सौजन्य- indianexpress.com