हल्द्वानी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई विभागों में समूह ‘ग’ के कुल 84 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों को विशेष भर्ती योजना के तहत एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
वैयक्तिक सहायक
कैशियर
कंप्यूटर सहायक/ कनिष्ठ सहायक
योग्यता (तीन पद) : बारहवीं पास हो। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति और एमएस ऑफिस का ज्ञान हो।
वाहन चालक योग्यता :आठवीं की परीक्षा पास हो। इसके साथ ही भारी एवं हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
वैज्ञानिक सहायक
मत्स्य निरीक्षक
योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
नलकूप चालक, राजस्व सहायक, कार्यपर्यवेक्षक, सींचपाल
सहायक भण्डारपाल
योग्यता (उपर्युक्त पांच पद) : इंटर की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
नलकूप मिस्त्री, मशीन सहायक ऑफसेट
योग्यता (दो पद) : दसवीं पास हो। साथ में दो से पांच वर्ष का तजुर्बा हो।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 14 नवंबर 2016
आवेदन शुल्क : 150 से 300 रु.
news source- livehindustan