Sports News

आठ साल बाद टीम में वापस आए पार्थिव, भुवनेश्वर की भी हुई वापसी


नई दिल्ली- भारतीय टीम का आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए चयन हो गया है। इस चयन में  विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को जगह दी गई है जिससे हर कोई चौक गया है। इसके साथ गौतम गंभीर की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्थान दिया गया है। पार्थिव को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पर मौका मिला है। बीसीसीआई मेडिकल कि टीम अनुसार रिद्धिमान भारत- इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैंच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह अगला मैंच नहीं खेल सकते है। उनकी जगह पर पार्थिव को तीसरे टेस्ट मैंच के लिए चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। रिद्धिमान साहा की मांसपेशियों में खिचाव आया है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। पार्थिव पटेल ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना प्रथम मैच खेला था। तब उनकी उम्र 17 साल थी और अब वो 31 साल के है। पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैंच श्रीलंका के खिलाफ 2008 में था। उस वक्त टीम के कप्तान अनिल कुंबले थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्थिव अपने चयन के साथ इंसाफ कर पाते है या नही ? चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इससे साफ जाहिर है कि गौतम का करियर अब अंतिम दौर पर पहुंच गया है।
image source-Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)
To Top