हल्द्वानी: बुजुर्गों ने पलायन पर दुख जाहिर किया तो युवाओं से दूर करने के लिए बेड़ा उठाया है। देवभूमि उत्तराखण्ड को एक बार फिर कुमाऊंनी भाषा लोगों के मुंह पर वापस लाने के लिए युवा सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। इसमें कुमाऊंनी बेब सीरीज लोगों को अपनी ओर खासी कामयाब हुई है। वैसे तो लोग गांव छोड़ शहर और विदेश जरूर चले गए है लेकिन कुछ ऐसे गाने जरूर है जो आज भी उनके रोंगते खड़े कर देते है। टक टका टक कमला, हिट दगडी कमला और हाए तेरी रूमाला इस लिस्ट में आते है।
सोशल मीडिया पर अनमोल प्रोडक्डन द्वारा डाला गया एक पुराने गाने का नया वर्जन धूम मचा रहा है। इस गाने के बोल है हाए तेरी रूमाला। यह होने को पुराना गाना है लेकिन इसका नया अंदजा सुनने वों को जरूर भावुक कर देगा। हाए तेरी रूमाला गाना लेट गोपाल बाबू गोस्वामी द्वारा गया गया था। इस गीत के मधुर बोल कानों में पढ़ते है तो बहुत सुकुन मिलता है और दिल भर आता है। हाए तेरी रूमाला के इस गानों का काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों के अनुसार इस तरह की चीजें करने से देवभूमि उत्तराखण्ड एक बार फिर अपने संस्कृति पाने में कामयाब रहेगा जो पलायन के कारण दूर चले गई थी। बता दे कि उत्तराखंड के कालजयी लेखकों और कलाकारों में से एक गोपाल बाबू गोस्वामी ने जब इस गीत की रचना की थी, तो उनकी कलम में एक प्रेमी और एक प्रेमिका थे। पहाड़ की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कितनी खूबसूरत लगती हैं, वो सब कुछ इस एक गीत में था। कल्पनाओं से परे और सोच की भी समझ से बाहर हैं इस गीत के बोल, कभी ध्यान से सुनिएगा तो बहतरीन लगेगा।
अनमोल प्रोडक्डन ने इस गानें को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए गोपाल बाबू गोस्वामी जी के श्रद्धांजलि दी है। इस पूरे वीडियो को मीनाक्षी भट्ट और त्वेशा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इस गाना पहाड़ की एक ऐसी लड़की पर है, जो अपना पति खो देती है। इसके बाद उस लड़की की जिंदगी में क्या क्या बदलाव होते हैं और किस तरह से ये पड़ाव दूसरी शादी तक जाता है, ये कहानी है इस बेहतरीन गीत को दिखा रही है।