National News

उर्जित पटेल होंगे आईबीआई के नए चीफ!! 4 सितम्बर से संभालेंगे पद


नई दिल्ली। उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे।  वह सितंबर में मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की कुर्सी संभालेंगे ।खबर के अनुसार सरकार ने अपने एक बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर के तौर डॉ उर्जित पटेल की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। डॉ उर्जित पटेल का कार्यकाल 3 साल तक के वैध होगा।

52 साल के उर्जित को इस साल जनवरी में लगातार दूसरी बार तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बने थे। राजन और पटेल को काफी करीबी माना जाता है और इसलिए उम्मीद है कि वो उनकी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मौजूदा चीफ रघुराम राजन ने हाल में कहा था कि वो सितंबर में अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद पद से हट जाएंगे।अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट करने वाले पटेल को काफी वक्त से आरबीआई गवर्नर पद का अहम दावेदार माना जा रहा था।

Join-WhatsApp-Group

आर्थिक मामलों के जानकार परंजॉयगुहा ठाकुरता के अनुसार नए गवर्नर के सामने मुद्रास्फीति दर को क़ाबू करने की अहम चुनौती होगी। इसके साथ ही पटेल को मौद्रिक नीति और आर्थिक के बीच बेहतर तालमेल क़ायम करना होगा।

To Top