हल्द्वानी: आशीष नेगी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कल्पना चावला नेशनल स्कॉलरशिप में यमकेश्वर प्रखंड के भृगुखाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र आशीष नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्कॉलरशिप के तहत उन्हें एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इस स्कॉलरशिप में देशभर से छात्रों ने हिस्सा लिया ।
विद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित किए गए सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल रतूड़ी ने आयुष नेगी को सम्मानित किया और छात्रो को मिष्ठान वितरित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि भारतीय मूल की नासा में कार्यरत कल्पना चावला की स्मृति में आयोजित इस राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को नासा का दौरा कराया जाता है और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए दिए जाते हैं। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 51 हजार रुपये मिलते हैं। समारोह में छात्र आयुष नेगी के पिता प्रदीप नेगी ने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। वह इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। इस अवसर पर अध्यापक अलोक बिष्ट, अतुल दर्शन,एसएस बिष्ट, ममता रावत, गुड्डी देवी, प्रतिमा रावत, प्रदीप नेगी , सावा देवी आदि उपस्थित थे।