Life Style

इन दवाओं के सेवन से चहरे से दूर होंगे दाग और लौटेगी चमक


 

हल्द्वानी:आज के मार्डन वक्त में कई लोग चेहरे की खूबसूरती पर काफी ध्यान देते है। अगर मुंह में कील- मुंहासे दिखने लग जाए तो वह परेशान हो जाते हैं। इस लिस्ट में कॉलेज जाने वाले लड़के-लड़कियां ज्यादा है।  किसी के भी चेहरे पर दाग – धब्बे अच्छे नहीं लगते और इससे एक खुबसूरत चेहरा भी बदसूरत नजर आने लग जाता है।आम तौर पर अधिकतर कील – मुंहासे युवावस्था में अधिक होते है। अगर एक बार भी किसी के चेहरे पर पिम्पल या एक्ने आने शुरू हो गये तो इन्हें दूर करना काफी मुश्किल लगने लगता है। जब किसी भी किसी के चहरे पर दाग आ जाते है तो उनका आत्मविश्नास काफी लॉ हो जाता है। जो लोगों को इससे परेशानी होती है  उसके मन में खुद के लिए हीन भावना आने लगती है। वह व्यक्ति लोगो से मिलने में कतराने लगता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने इस परेशानी को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं लेने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि दवा लेने के अलावा पानी, फल और सब्जियों का सेवन करें।

  • SEPIA (4-4 टेबलेट दिन में तीन बार)
  • Calendula (दाग वावे स्थान को दिन में दो बार साफ करें )
  • BIO COMBINATION 20 (4-4 टेबलेट दिन में तीन बार)
  • Berberris Aquifolium Q  ( 10-10 बूंदे  दिन में तीन बार)
To Top