उत्तरकाशी- उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालुपानी के पास एक भयानक हादसा घटित हुआ है। एक बस भागीरथी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस और प्रशासन मौके के पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना में 21 यात्रियों के शव पुलिस को मिले है। मुश्किल रेस्क्यू कर 7 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक एक घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन को शक है कि ये लापाता लोग भागीरथी में ना बह गए हो। सभी लोग तीर्थयात्री इंदौर के थे। बता दे कि हादसे का शिकार यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। खाई बहुत गहरी थी और बस के पडखचे उड गए। बस में चालक और एक हेल्पर समेत इंदौर से आये 28 यात्री सवार थे | प्रशासन ने मध्य प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर से सम्पर्क किया गया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रूपए,गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए व सामान्य घायलों को25 हजार रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
वही रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने पर दिक्कत का सामना करना पड़ा। नदी के दूसरे छोर से टीम घटनास्थल पर पहुंची। रस्सियों के सहारे पहले घायलों और फिर शवों रिवर क्रास कर निकाला गया। घायलों को चिन्यालीसौंड़ अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घटना पर शोक जताया है और मुख्य सचिव को मदद के आदेश दे दिए है। जहां ये हादसा हुआ वो एक चट्टानी क्षेत्र है हालाकिं बस भागीरथी नदी में नही समाई। चट्टान होने के वजह से बचाव दल सड़क से सीधे बस तक नहीं पहुंच पाए। राहत टीम को बस तक पहुंचने के लिए चार किमी का फेर तय कर भागीरथी के दूसरे छोर पर पहुंचे। रस्सी के सहारे एक दल नदी के दूसरे छोर पहुंचा। इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस टीम लगी रही। रेस्क्यू करने में मुश्किल आ रही थी तो डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जोशियाड़ा बैराज से पानी रोकने के निर्देश दिए।हादसे की जानकारी के लिए डीआरआई उत्तरकाशी का हेल्पलाइन नंबर 9411112976, एसपी उत्तरकाशी- 9411112737, रेन्ज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201 जारी किए गए हैं। बता दे कि मंगलवार को मसूरी और शनिवार को नैनीताल जिले में भी भयानक सड़क हादसा हुआ है।
न्यूज सोर्स- हिंदुस्तान