हल्द्वानी: आज उत्साह के साथ पूरा उत्तराखंड मतदान कर रहा है। चुनाव का स्वच्छ आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। दोपहर एक बजे तक राज्य के 40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह नौ बजे तक राज्य में छह प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान की खबर है। दोपहर एक बजे तक पूरे राज्य में 40 फीसदी मतदान हुआ। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के एक-एक बूथों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। देहरादून और अल्मोड़ा जिले के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की भी खबर है।
राज्य के चौथे विधानसभा चुनाव में 69 सीटों पर 628 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित किया गया है, अब नौ मार्च को मतदान होगा। चुनाव मैदान में उतरे 628 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला राज्य के 75 लाख १3 हजार 547 मतदाता कर रहे हैं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी मतदेय स्थलों पर माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 219 जोनल मजिस्ट्रेट व 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान के लिए प्रदेशभर में 10685 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 7513547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में निर्वाचन के लिए कुल 88395 विभागीय कार्मिक और 40 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
पिथौरागढ़ जिले गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के भामा बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। 751 मतदाताओं वाले मतदान केंद्र में दिन के 12 बजकर 45 मिनट तक एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। इस बूथ पर जाखनी उप्रेती, भामा और पाभै के मतदाता मतदान करते है। सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की धमकी दी थी। डीएम रणजीत सिन्हा गांव में गए थे। बात भी हुई, लेकिन आज मतदान के दिन एक भी मतदाता मत डालने नहीं आया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्रामीणों से बात करने पहुंचे हैं।
दोपहर एक बजे तक राज्य के जिलों में मतदान प्रतिशत
चमोली 36
बागेश्वर 38
अल्मोड़ा 33
ऊधनसिंहनगर 36
चंपावत 41
बागेश्वर 38
नैनीताल 42
रुद्रपय्राग 40
हरिद्वार 47
पिथौरागढ़ 35
उत्तरकाशी 45
रुद्रप्रयाग 40
पौड़ी 35
न्यूज सोर्स-http://www.newsjunction24.com