Uttarakhand News

उत्तराखंड में एक बार फिर जहरीली शराब ने मचाया कोहराम , टिहरी में दो युवकों की मौत ..


देहरादूनः उत्तराखंड में कई समय से अवैंध शराब का कारोबार बड़ता जा रहा है। कई बार अभियान चलाकर समय-समय पर पुलिस प्रशासन ने कारवाई कर है पर अवैध शराब का जाल कई स्थानों में फैला है। कुछ समय पहले ही हरिद्वार में जहरीली शराब सैकड़ों लोगों के मौत की वजह बनी थी, जिसके बाद उत्तराखंड में अवैध शराब के व्यापारियों की धर पकड़ करी गई थी। कुछ लोगों को लगा होगा कि अब शायद ही उत्तराखंड में जहरीली शराब का कारोबार चल रहा होगा पर कुछ दिन मामला शांत होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के दो लोग अवैध शराब के जाल में फंस गए ओर दोनों की मौत हो गई। दरअसल यह घटना उत्तराखंड के टिहरी जिले में मरोदा गांव की है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी। ग्राम प्रमुख जुप्पल सिंह ने बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि के दिन जहरीली शराब पीने से सोना (75) और सोहन लाल (45) की बुधवार रात मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने आंखों में जलन की शिकायत की और बुधवार रात मौत होने से पहले उनकी आंखों की रोशनी चली गयी थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। डीजीपी अनिल रतुरी ने घटना पर टिहरी के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।

To Top