देहरादून। उत्तराखंड पूरे विश्व में अपनी हरयाली के लिए विख्यात है। पूरे साल यहां सैलानियों की भीड़ रहती है। लेकिन कुछ वक्त से तस्करी अपने चरम पर है। कभी पुलिस नशे की तस्करों को पकड़ती है तो अभी जानवरों के तस्करों को। उत्तराखण्ड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ऋषिकेश और चमोली में अलग-अलग दिनों में दो-दो गुलदार को मारकर तस्कर बाजारों में बेचने के लिए जा रहे थे तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खबर के मुताबिक उत्तरकाशी क्षेत्र के दूरस्थ जंगल क्षेत्रों से वन्य जीव जन्तुओं के शिकारियों द्वारा विलुप्त प्रायः जीवों का शिकार कर उनके अंगों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से जिन पशुओं की खाल को बरामद किया गया है वह बड़े गुलदार थे। उनके खाल की लंबाई लगभग 9 फीट बताई जा रही है, जिसकी बाजार में कीमत 12 लाख रुपए है। वहीं, दूसरी ओर चमोली के ही थराली थाना क्षेत्र में पुलिस ने चमोली के ऊपरी जंगलों से आ रहे दो लोगों को तेंदुए की दो खालों के साथ गिरफ्तार किया। यह लोग तेंदुए को मारकर देहरादून ले जाने वाले थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। इन तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि तस्कर लगातार जगंलों में पैर पसार रहे हैं और जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं।