देहरादून- सरकार और विपक्ष के राजनीति मतभेद ने विराट कोहली को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कांग्रेस ने विराट कोहली को उत्तराखंड पर्यटन विकास का ब्रांड एंबेसडर है। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है जो भुगतान विराट को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मद से भुगतान किया गया। विपक्ष ने इसे आपदा घोटला करार देते हुए जांच की मांग की है। बात दे कि विराट को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सरकार ने 60 सेकेंड के आडियो विजुअल के लिए 47.19 लाख रुपये दिए ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पर्यटन विकास के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया। उनका भुगतान कैलाशा इंटरटेनमेंट फर्म के माध्यम से किया गया है। यह वही फर्म है जिसके जरिये सूफी गायक कैलाश खेर को केदारनाथ पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई थी।