Uttarakhand News

उत्तराखण्ड खबर नॉन स्टॉप, टॉप सुर्खियां


 

उत्तराखंड-नियमों की अवहेलना

  1. उत्तराखण्ड में DOPT के नियमों की अवहेलना।16 साल से पहले ही 5 अफसरों की सचिव पद पर प्रोन्नति।कार्मिक विभाग ने जारी किया नियम विरुद्ध आदेश। शैलेश बगौली, डी सेंथिल पाण्डियन का नियम विरुद्ध प्रोन्नति।नितेश झा,राधिका झा,विजय ढौंढियाल की भी प्रोन्नति ।भारत सरकार के नियम नहीं माने जाते उत्तराखण्ड में !
  2. देहरादून-राज्यपाल से मुलाकात –राज्यपाल केके पॉल से मिले ADG अशोक कुमार ।ADG,LO बनने के बाद पहली बार राज्यपाल से मिले।कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा ।
  3. नैनीताल-BJP का कांग्रेस को तोहफा ।नैनीताल में भाजपा-कांग्रेस का दोस्ताना मैच।कांग्रेस की पदाधिकारी को बनाया गया सरकारी वकील।महिला प्रदेश उपाध्यक्ष फरीदा सिद्दीकी को भाजपा का तोहफा।सरकारी वकील बनते ही पार्टी से फरीदा ने तोड़ा नाता ।
  4. देहरादून-जल्द जनता दरबार -CM त्रिवेंद्र जल्द ही हल्द्वानी में लगाएंगे जनता दरबार । कुमाऊं के केंद्र हल्द्वानी में भी सुनेंगे लोगों की समस्याएं।महीने में 1 दिन हल्द्वानी में जनता दरबार की योजना।जनता दर्शन के लिए महीने का दूसरा सोमवार संभावित।
  5. मसूरी-शहर में पहुंचेंगी स्मृति-केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री आज पहुंचेंगी मसूरी।स्मृति ईरानी का LBS अकादमी में पहुंचने का है कार्यक्रम।कल 92 फाउंडेशन कोर्स का करेंगी उद्घाटन।रात्रि विश्राम LBS अकादमी में करेंगी केंद्रीय मंत्री।
  6. हल्द्वानी-कैदी की मौत –जेल में बंद कैदी की उपचार के दौरान मौत।बिन्दुखत्ता का रहने वाला था मृतक कैदी। 2 दिन से सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था इलाज।परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।बिन्दुखत्ता का रहने वाला कैदी लक्ष्मी दत्त भट्ट पॉक्सो धारा में जेल में बंद था।
  7. चमोली-रन फॉर उत्तराखंड –‘रन फॉर उत्तराखण्ड’ का आयोजन कल।राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया जायेगा आयोजन।स्टेडियम से गोपीनाथ मंदिर तक होगी मैराथन ।
  8. नैनीताल-मांगा इस्तीफा-BJP कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी सम्पत्ति तोड़ने का मामला।कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य धरने पर बैठी।लचर कानून व्यवस्था पर मांगा सरकार का इस्तीफा।नैनीताल मामले में दोषियों पर कार्रवाई की उठाई मांग।
  9. ऊधमसिंहनगर-5 स्टार में जुआ-रुद्रपुर के 5 स्टार होटल में खेला जाता है जुआ।पुलिस ने होटल रेडिसन ब्लू में मारा छापा।5 रईसजादों को होटल से किया गया गिरफ्तार।5 लाख 40 हजार रुपए पुलिस ने किए बरामद।
  10. उत्तरकाशी-बाइक,ट्रक की भिड़ंत-नेताला के पास बाइक और ट्रक की भिड़ंत।बाइक में सवार 3 लोग घायल 1 की हालत गंभीर।पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
  11. हरिद्वार-छात्र धरने पर –गुरुकुल कांगड़ी विवि के 50 से ज्यादा छात्र धरने पर बैठे।PNB बैंक के बाहर सड़क पर बैठ कर रहे धरना प्रदर्शन।बैंक मैनेजर पर लगाया छात्र से बदसलूकी का आरोप।कॉलेज का छात्र अपना खाता खुलवाने आया था बैंक।PNB मैनेजर से माफी मांगने की जिद्द पर अड़े छात्र।
  12. चम्पावत-नहीं पहुंची मंत्री-जन सुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंची मंत्री रेखा आर्य।28 अगस्त के लिए पहले से ही प्रस्तावित था कार्यक्रम।विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बांटे लाभार्थियों को चेक ।1 करोड़ 86 रु. के चेक लाभार्थियों को बांटे गए ।
  13. ऋषिकेश-मरीज परेशान –राजकीय अस्पताल में महिला मरीज परेशान।1 महिला डॉक्टर के भरोसे चल रही व्यवस्था।

दो महिला डॉक्टरों समेत अस्पताल में कई पद हैं खाली ।गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए करना पड़ रहा इंतजार।

Join-WhatsApp-Group

14.गंगोलीहाट-खाई में गिरी मैक्स ।मैक्स वाहन गिरा गहरी खाई में।हादसे में 6 लोग हुए गंभीर घायल।घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती।भिनगड़ी मोटरमार्ग का है मामला।

To Top