उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश अब परेशानी पैदा करने लग गई है। बारिश के कारण कई मुख्य मार्गों को बंद करना पड़ा है। कई इलाकों में भूस्खलन भी हुई है। सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी काम पर लगी हुई है। बद्रीनाथ हाइवे बारिश कारण सुबह से लामबगड़ के पास बंद हुआ। कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाइवे तलवाडी के पास भूस्खलन से बंद प्रसाशन ने मार्ग को बंद करने का लिया फैसला।पहाड़ी से लगातार गिर रहे है पत्थर।
वहीं खराब मौसम के चलते मठ-बेमरु मोटर मार्ग में जेसीबी मशीन खाई में जा गिरी। इस हादसे में ऑपरेटर की मौत हो गई। जेसीबी का मालिक मायापुर का बताया जा रहा है। मठ गांव के पास सेमलडुगा इलाके में कल रात बारिश व खराब मौसम से हुई घटना।