हल्द्वानी: पंजाबी जन कल्याण समिति द्वारा लोहड़ी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय,एसडीएम एपी वाजपेयी और मण्डी अध्यक्ष सुमित हृदयेश शामिल हुए। पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा नैनीताल जिले के एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी और अन्य अथितियों ने सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को उत्कृष्ठ कार्य करने और मेघावी छात्रों को सम्मानित किया।
आयोजन में पहुंचे लोगों को एसएसपी खंडूरी ने संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले पंजाबी समुदाय के लोगों को लोहड़ी के पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा लोहड़ी का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है। इस तरह के पर्व भाईचारे को बढ़ावा देते है।