Uttarakhand News

एक मई से ऑनलाइन पास होंगे आवासीय और व्यवसायिक भवनों के मानचित्र


हल्द्वानी: ऑनलाइन नक्शे पास करने के संबंध में जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय ज़िला विकास प्राधिकरण नैनीताल विनोद कुमार सुमन के साथ आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स बैठक हुई। पहली मई के बाद से शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आवासीय और व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। UHUDA एवं एमपैनल्ड तकनीकी एजेंसी द्वारा समुचित प्रशिक्षण प्राप्त होने पर निकट भविष्य में भवन मानचित्रों का ऑनलाइन आवेदन केवल ज़िला विकास प्राधिकरण, नैनीताल से रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स द्वारा ही किया जा सकेगा। आम जनता की जानकारी एवम सुविधा हेतु ज़िला विकास प्राधिकरण, नैनीताल से प्रशिक्षित एवम पंजीकृत आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स की सूची उनके कार्यालय पते एवम मोबाइल नंबर सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात जारी कर दी जाएगी। सर्वसाधारण से अनुरोध है कि कृपया किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने आवासीय/व्यावसायिक भवन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु केवल UHUDA,देहरादून से लाइसेंस्ड ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षित एवम पंजीकृत(रजिस्टर्ड)आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स के माध्यम से ही आवेदन करें।

To Top