Sports News

एतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने दी आशीष नेहरा को विदाई


नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को  दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में  53 रनों से हराया। भारत ने जीत के साथ आशीष नेहरा को भी इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई दी। भारत की जीत से पाकिस्तान को फायदा हुआ है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन स्थान गंवाकर चुकाना पड़ा। पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

आशीष नेहरा के आखिरी मैच में भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) ने टीम इंडिया को ऐसी शुरुआत दिलाई की मेहमान टीम पस्त हो गई। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 202 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

Join-WhatsApp-Group

साल 1999 में अपना अंतराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने वाले नेहरा 18 साल तक क्रिकेट खेलने में सफल रहे। 38 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना कोई आसान बात नहीं। हालांकि नेहरा से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन 12 बार सर्जरी के बाद बार-बार टीम में वापसी करना नेहरा के क्रिकेट के प्रति समर्पण को दिखाता है। इन 18 सालों में सिर्फ 17 टेस्ट,120 वनडे और 27 टी 20  मैच खेल पाए। इंजरी के वजह से नेहरा को ज्यादातर समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। आखिरी मैच में नेहरा के नाम एक नया रिकॉर्ड भी कायम हो गया। जेम्स एंडरसन के बाद नेहरा दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अपने नाम पर बने “प्लेइंग एन्ड” से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए। बुधवार को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने एक दिन के लिए नेहरा के नाम पर एक प्लेइंग एन्ड बनाया।

 

To Top