Life Style

एनिमिया से लड़ने में मददगार है ये दवा ( वीडियो)


हल्द्वानी: खून में आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है जिसे हम एनीमिया के नाम से जानते हैं। हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने बताया यह बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है। आयरन हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं या रेड ब्लड सेल्स (red blood cells) का निर्माण करता है। ये कोशिकाएं ही शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने का काम करती हैं। इसलिए आयरन की कमी से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और क्योंकि हीमोग्लोबिन ही फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर रक्त में ऑक्सीजन पहुंचाता है इसलिए हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। और शरीर को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती।लोग एनीमिया कोई को कोई बड़ी बीमारी नहीं मानते और इसे अनदेखा करते जाते हैं। लेकिन असल में इस बीमारी से जान भी जा सकती है। एनीमिया के इलाज से पहले एनीमिया के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।

यह भी पढ़े: वायरल बुखार होगा अंत

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने एनिमिया से बचाव के लिए कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो काफी कारगर है । उन्होंने कहा कि किडनी के रोगी भी ले सकते है।

  • BIO COM.1 ( 4 टेबलेट दिन में तीन बार ) इसके साथ FERRUM MET 3x ( 2 टेबलेट दिन में तीन बार )
  • BIOFUNGIN ( बडे़ 5 एमएल दिन में तीन बार, छोटे 2.5 एमएल दिन में तीन बार)
  • FERRUMSIP ( बडे़ 5 एमएल दिन में तीन बार, छोटे 2.5 एमएल दिन में तीन बार)

Pages: 1 2

To Top