पुणे– रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू होते ही भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरूआत हो जाएगी। धोनी के ” विराट ” कप्तानी के युग के बाद भारतीय क्रिकेट की कमान अब विराट कोहली के पास है। भारत और इंग्लैंड कल पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेंगे। एक तरफ टीम इंडिया टेस्ट की लय वनडे में भी बरकार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही मेहमान टीम टेस्ट में 4 -0 की हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी। वनडे में इंग्लैंड की टीम का भारत में प्रदर्शन फिसड्डी ही रही है। बात पिछले एक दशक की करें तो इंग्लैंड ने भारत में 4 वनडे सीरीज खेली है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। इयोन मॉर्गन की ये टीम इतिहास को बदलना चाहेगी । वही विराट कप्तान के तौर पर पहली वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। भारत और इंग्लैंड का मैच दोपहर 1.20 से शुरू होगा।