Nainital-Haldwani News

कार और डंपर में आमने सामने की भिड़ंत , एक शख्स की मौत जबकि चार अन्य लोग घायल

Ad

हल्द्वानी : रामपुर रोड पर एक कार और डंपर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक अधेड़ उम्र के शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल पांच लोग सवार थे। सभी लोग मथुरा के वृन्दावन के रहने वाले हैं।

घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका उपचार चल रहा है । यह सभी लोग एक शादी समारोह में जी रहे थे, यह सभी लोग कड़ाई दूध बनाने के कारीगर हैं। बताते हैं कि कार सवार भूरी(19), श्याम(22), सत्यवीर (21), विष्णु (45) और चालक मलखान आधी रात के बाद करीब दो बजे गाजियाबाद से हल्द्वानी के लिए कार से निकले।

सुबह करीब आठ बजे रामपुर रोड पर मारुति कार के शोरूम के समीप कार सामने से आ रहे डंपर से भिड़ गई। हादसे में कार सवार विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। टीपीनगर चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि हादसे का कारण कार के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

 

 

 

image source: dainik jagaran

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top