हल्द्वानी: जीएसटी एक जुलाई से लागू होने वाला है। इसको लेकर कही जगह कंफ्यूजन है तो कही व्यापारी इसका विरोध कर रहे है। इसी के मद्देनजर कुमाऊं के सबसे बड़े व्यापार बाजार हल्द्वानी के व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध किया। इस दिशा में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित भारत बंद का भी सर्मथन किया और बाजार बंद रखा। व्यापारियों के अनुसार सरकार जीएसटी लागू करके जबरदस्ती टैक्स वसूलना चाहती है ये लागू नहीं किया जा रहे है ये हम लोगों पर थोपा जा रहा है। पहले व्यापारियों को 3 महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ता था लेकिन जीएसटी में सरकार ने एक महीने में 3 बार रिटर्न भरने का आदेश दिया है। जीएसटी के तहत उत्तराखंड़ के व्यापारियों को 10 लाख की छूट का प्रावधान है जिसे बढाकर 20 लाख करने की मांग भी सरकार से की गई है।व्यापारियों ने व्यापार बंद का ऐलान किया है ताकि सरकार व्यापारियों की मांगों पर ध्यान दे सके । जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने एसडीएम ए. पी. बाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी में सुधार की मांग की है ।