दीपशिखा अग्रवाल- हल्द्वानी की बेटी दीपशिखा अग्रवाल ने पीसीएस परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त किया। दीपशिखा अग्रवाल की कामयाबी ने शहर को एक बार फिर गर्ल्स पावर का उदाहरण पेश किया। दीपशिखा अग्रवाल ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर 10वीं रैंक हासिल की। उनके पिता सुदीप अग्रवाल और माँ स्वाति अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही समाज के लिए कुछ करना था और उसने ये रास्ता तय करने का फैसला किया। दीपशिखा देश की पहली महिला आईपीएस और वर्तमान में पांडुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी को अपना आदर्श मानती है और उन्ही को देखती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ी। दीपशिखा ने अपने सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग के बिना इस मुकाम पर पहुंच पाना मुमकिन नहीं था।
तीसरी स्लाइड के लिए नीचे क्लिक करें…..