हल्द्वानी: भारतीय सेना की अप्रैल माह में होने वाली गढ़वाल राइफल की भर्ती में अधिक से अधिक नौजवानों को भर्ती में शामिल होने के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण जनपद के कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी में दिया जा रहा है। भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की शुरूआत आज मैसमोर इंटर कालेज प्रांगण में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को कड़ी मेहनत, परिश्रम करने की नसीहत दी।
उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग से भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के विविध आयामों से युवाओं को प्रयोगात्मक रूप से संचालित करवाने को कहा। कहा कि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण में उपस्थित कराये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बाधा को पार करने के उपरान्त युवा ही सेना में भर्ती हो सकते हैं। इस प्रशिक्षण में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर (से.नि) करन सिंह रावत ने बताया कि युवाओं को दौड़, चिनअप अभ्यास, पुशअप समेत कई आयामों से भली भांति प्रशिक्षणार्थियों को समझाया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस प्रशिक्षण में नियमित रूप से प्रतिभाग करें तथा भर्ती में खरा उतरने के लिए कड़ा परिश्रम भी करें। इस अवसर पर प्रशिक्षक, अध्यापक व सेना से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।