नई दिल्ली: वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया टी-20 चैलेज के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टी-20 सीरीज़ का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में अपने ऊपर लगे एक कलंक को भी मिटाने के लिए उतरेगी। ऐसा कलंक जो 2007 से टीम का साए की तरह पीछा कर रहा है। जी हां भारत ने न्यूजीलैंड को किस भी टी-20 इंटरनेशनल मैच में नही हराया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 मुकाबले हुए है और सभी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने वनडे में शानदार खेल दिखाया था और वह टी-20 में नंबर वन भी है इससे भारतीय टीम की चुनौती डबल हो जाती है। दिल्ली का मैदान कप्तान विराट कोहली का होमग्राउंड है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली कोटला में टीम पर लगे इस हार के कलंक को मिटा पाते है या नहीं। भारतीय़ टीम का संभवित 11 भी देखने लायक होगा क्योंकि पहला टी-20 तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। अब ये कोहली और टीम मैनेजमेंट पर निभर करता है कि क्य़ा वह टीम में नेहरा को विदाई मैच खेलने का मौका देते है या नहीं। भारतीय फैंस और खिलाड़ी तो चाहते होंगे कि वह नेहरा जी को जीत के साथ यादगार विदाई दें।
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच भारत में , दो मैच न्यूजीलैंड में और एक मैच साउथ अफ्रीका में हारा है।