नई दिल्ली: कालेधन को लेकर केंद्र सरकार ने पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है। कालेधन को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कई जगहों से सफलता भी हाथ लगी हैं। वहीं टैक्स चोरी को रोकने के लिए सरकार अब बड़ा कदम उठाने जा रही हैं।इससे पहले सरकार की तरफ नोटबंदी का फैसला किया गया था। जिसने भ्रष्टाचारियों और उग्रवादियों की कमर तोड़ने का काम किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार ने पैन कार्ट से आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। ताकि सबकुछ पारदर्शी हो सके और इसके जरिए भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। इतना ही नहीं यदि आपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से नहीं जोड़ा, तो आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अगली स्साइड पर जाने के लिए क्लिक करें