नई दिल्ली– मैक्सिको के सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में बुधवार को धमाका हुआ है। सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम धमाको में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 लोग घायल हैं। फेडरल पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि बाजार मेक्सिको सिटी से 20 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में स्थित है। आपातकाल सेवा प्रमुख इसिद्रो सांचेज ने कहा कि बचाव कार्यकतार्ओं के अनुसार मृतकों की संख्या प्रारंभिक है और इसके बढ़ने की आशंका है। स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे फ़ुटेज में काफी नाटकीय दृश्य सामने आ रहे हैं। खुले आसमान के नीचे लगने वाले सैन पाबलिटो बाजार में पहली दुकान में आग लगने से शुरु हुए सिलसिलेवार धमाकों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में चारों तरफ धुआं फैला है और लोगों में अफरा तफरी मची है। इससे पहले 2005 में भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था और इसमें कई लोग घायल हो गए थे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Y6V5MmQMhD4]