National News

ग्रेटर नोएडा: वोटरो को खुश करने के लिए भाजपा नेता ने लिया मुजरे का सहारा, पहुंची पुलिस


नई दिल्ली: चंदौली जिले के साहबगंज ब्लॉक में पुलिस ने ग्रेटर नोएडा  चाई फोर सेक्टर में मुजरा कराते  13 बीडीसी सदस्यों को हुए गिरफ्तार किया है। इन को चंदौली के साहबगंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद के एक उम्मीदवार ने चुनाव जीतने के लिए इनके लिए मुजरा कराया। इंतजाम ग्रेटर नोएडा के स्थानीय नेताओं ने किया था। मुजरा में दो विदेशी मॉडल व दो युवतियां शामिल रहीं। 28 जून से ग्रेटर नोएडा में बीडीसी सदस्य मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों को 15 जुलाई तक यहीं रुकना था। इससे पहले ही पुलिस ने बीडीसी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर गाना बजाने व अश्लील हरकत करने के तहत धारा 294 में कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।  मौके से 2 महिलाएं और एक भाजपा का स्थानीय नेता फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

 

यह भी पढ़े: वायरल बुखार का होगा अंत

Join-WhatsApp-Group

कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 4 में मकान नंबर 136 में पुलिस को  स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ लोग अनैतिक काम कर रहे हैं।सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को 100 नंबर पर कल दोपहर ढाई बजे सूचना मिली कि कंपलीशन के मकान में कुछ लोग कई दिनों से हंगामा कर रहे हैं और मकान में कई दिनों से अनैतिक काम हो रहे हैं। पुलिस की पीसीआर ने मौक पर छापेमारी की तो मकान से कुछ लोग पुलिस को देखकर मकान से फरार हो गए, जिसमें 2 महिलाएं शामिल थीं।

यह भी पढ़े: इन दवाओं से शुगर कन्ट्रोल होगा

6 जुलाई को ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। चंदौली क्षेत्र में कुल 75 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। चंदौली के भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ने भाजपा के ही दादरी में रहने वाले स्थानीय नेता के संरक्षण में यहां रुके हुए थे। पुलिस ने छापा मारा तो सभी नेता शराब के नशे में म्यूजिक सिस्टम पर दो महिलाओं के साथ डांस करते हुए रंगरेलियां मना रहे थे। पकड़े गए लोगों में राजू,रामेश उपाध्याय, राजन, गिरिश नंदन, रामधर, दिनेश पांडेय, रमेश, भिखारी दास, गुलाब,हिमांशु, महेन्द्ग,सतीश को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

To Top