Uttarakhand News

घायल सैनिकों का इलाज करेगी पहाड़ की बेटी डॉ श्रेयशी, पिता निशंक हुए भावुक


नई दिल्ली: उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी देश को हर क्षेत्र पर सेवा दे रही है। भारतीय फौज की बात करें तो ये रिश्ता और गहरा होता जा रहा है। कहते है कि पहाड़ के हर परिवार से कोई ना-ना कोई भारतीय फौज में सेवा दे रहा है। ये रिश्ता सालों से चला आ रहा है। शनिवार को रुड़की के सैन्य अस्पताल में एक  समारोह में  निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया।  इस मौके पर निशंक ने अपनी पुत्री को सेना के स्टार पहनाये। परिवार के इस गौरवपूर्ण अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।

बता दें कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने काम करने के लिए सेना को चुना । डॉ श्रेयशी निशंक रुड़की सैन्य अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। बेटी इस कामयाबी

Join-WhatsApp-Group
To Top