नई दिल्ली– भारत ने चेन्नई टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुकाबले के तीसरा दिन लोकेश राहुल के नाम रहा । पहले सत्र में भारतीय ओपनरों ने टीम को शानदार शुरूआत दी। पार्थिव और राहुल ने पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े। पार्थिव 71 रन बनाकर मोइन अली का शिकार हुए। दूसरे सत्र में केएल राहुल ने अपना शतक पूरा करते हुए ओक बार फिर साबित किया कि वो लंबी रेस के घोड़े है। हालांकि पूरे टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट और पुजारा कुछ खास नही कर पाए। विराट ने 15 तो पुजारा ने 16 रन बनाए। भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल 199 रनों पर आउट हो गए। राहुल के आउट होते ही पूरे मैदान में सनसनी फैल गई और हर कोई सकते में था। राहुल ने आउट होने से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके अलावा भारत की ओर से करूण नायर ने राहुल का अच्छा साथ दिया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी बनाई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 391 रन बना लिए है। नायर 71 और विजय 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे और भारत उस स्कोर से अभी भी 86 रन दूर है।