National News

घाटी में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार:मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती


हल्द्वानी: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में करीब दो महीनों से जारी हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। कश्मीर हिंसा के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली पहुंची महबूबा मुफ्ती ने बैठक के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकत की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि हम भारतीय हर वक्त दोस्ती का हाथ बढ़ाते है लेकिन पाकिस्तान अपना घिनौना रूप बार-बार दिखाता आया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को भारत से अच्छी जगह कही नही मिल सकती। पाकिस्तान कश्मीर के युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों का पाठ पढ़ा रहा है जिससे कई लोगों की जान तक चले गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी सकारात्मक विचार वाले इंसान है और तभी किसी बात की परवाह किए बिना वो पिछले साल पाकिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमने हर मौके पर पाकिस्तान के साथ सकारात्मक रवैया दिखाया लेकिन वो आंतकवाद की आढ़ में भारत के माहौल को खराब करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम हर चीज बर्दास्त कर सकते है लेकिन हमारे देश के खिलाफ कोई आवाज उठाएगा तो उससे नतीजें झेलने के लिए तैयार रहना होगा। हम अपने देश के अलावा किसी के मामलों में दखल नही देते है लेकि पाकिस्तान पिछले 70 साल से कश्मीर विषय में भारत की पीठ पर छुरा घोप रहा है। उन्होंने कहा कि सार्क बैठक में गृहमंत्री पाकिस्तान द्वारा जारी काली करतूत के बाद भी पहुंचे लेकिन पाकिस्तान को आंतकवाद और विवाद के अलावा कुछ ध्यान नही रहता। प्रधानमंत्री के साथ महबूबा मुफ्ती की बैठक डेढ़ घंटे तक चली। उन्होंने अपने पिता मोहम्मद सईद के विचार सामने रखते हुए कहा कि वो कहा करते थे कि कश्मीर मुद्दे का घर केवल वो प्रधानमंत्री निकाल सकता है जिसके पास दो तिहाई बहुमत हो। उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसी सोच ही इस मुद्दे का हल खोज सकती है। अगर अभी नही तो कभी नही। बता दे वैसे कम ही ऐसे अवसर होते है जब पीडीपी और भाजपा एक विचार के साथ सामने आते है। सीएम महबूबा के बयानों में यूटर्न देखने को मिला है। उन्होंने पहले कहा था कि बुरहान वानी को एक मौक दिया जा सकता था। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी घाटी की समस्या से काफी चितित है। उन्होंने कहा कि हम दोनो दलों को पूर्व पीएम अटल बिहारी की कश्मीर नीति को आगे ले जाना होगा और कश्मीरो वासियों को विश्वास दिलाना होगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top