Sports News

जाने ऐसा क्या हुआ! जो सहवाग के मुंह खुलते ही इस परिवार की बदल गई किस्मत!


नई दिल्ली: आईपीएल की निलामी में वीरेंद्र सहवाग की बोली ने एक खिलाड़ी के सपने सच कर दिए। ऐसा सपना जो खुशकिस्मत लोगो का ही सच होता है और शायद इस गेंदबाज के परिश्रम से उसे ये स्वर्णिम किस्मत मिली है । किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने  बायें हाथ के तेज गेंदबाज  थंगारामू नटराजन  के लिए 3 करोड़ की बोली लगा दी। ये कीमत थंगारामू नटराजन के बेस कीमत से 30 गुना अधिक है। उनका बेस प्राइज़ 10 लाख था।  सहवाग के कारण कुली परिवार की किस्मत बदल गई। बता दे कि  थंगारामू नटराजन के पिता कुली है और मां एक छोटी दुकान चलाती है। अब आप समझ ही सकते है कि इस परिवार की जिन्दगी कितनी चुनौतीपूर्ण रही होगी। थंगारामू नटराजन को क्रिकेट का शौक था तो वो चिन्नई आ गए और क्लब ‘जोली रोवर्स’ से खेले जहां से आर अश्विन और मुरली विजय जैसे दिग्गज निकले हैं। लेकिन उनके लिये सबसे बड़ा बदलाव पिछले साल आया जब शुरुआती तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिये उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिससे वह आईपीएल अधिकारियों की निगाह में आये।

नटराजन की खुशी का ठिकाना नहीं था और यह उनकी आवाज में भी साफ दिख रहा था, जब पीटीआई ने उनसे बात की। उन्होंने कहा, ‘यह सपना सा लग रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलूंगा, आईपीएल की तो बात ही छोड़ दीजिये। बहुत शुक्रगुजार हूं कि ऐसा हुआ।’ चेन्नई क्लब में दो साल के निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2015-2016 में जगह दिलाई। उनके गेंदबाजी वैरिएशन और इच्छानुरूप यॉर्कर फेंकने की क्षमता से उन्हें तमिलनाडु का ‘मुस्तफिजुर रहमान’ बुलाया जाता है।

Join-WhatsApp-Group
To Top