नई दिल्ली- BHEL के बाद BSNL में बंपर भर्ती होने वाली है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर (टेलिकॉम) के कुल 2510 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। गेट-2017 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों को बीएसएनएल अपने 21 सर्कल के लिए भरेगा। उम्मीदवार किसी एक सर्कल में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन छह अप्रैल तक किया जा सकता है। पद और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :
जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर (टेलिकॉम), पद : 2510
वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
— अनारक्षित, पद : 1299
— ओबीसी, पद : 652
— एससी, पद : 337
— एसटी, पद : 222
सर्कल के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
– अंडमान और निकोबार पद : 17 (अनारक्षित-07)
– असम पद : 166 (अनारक्षित-95)
– बिहार पद : 10 (अनारक्षित-07)
– छत्तीसगढ़ पद : 56 (अनारक्षित-29)
– गुजरात पद : 260 (अनारक्षित-131)
– हिमाचल प्रदेश पद : 53 (अनारक्षित-27)
– जम्मू और कश्मीर पद : 84 (अनारक्षित-50)
– झारखंड पद : 45 (अनारक्षित-23)
– कर्नाटक पद : 300 (अनारक्षित-148)
– केरल पद : 330 (अनारक्षित-168)
– महाराष्ट्र पद : 440 (अनारक्षित-222)
– नॉर्दर्न टेलिकॉम रीजन पद : 28 (अनारक्षित-14)
– नॉर्थ ईस्ट-क पद : 91 (अनारक्षित-46)
– नॉर्थ ईस्ट-कक पद : 17 (अनारक्षित-09)
– ओडिशा पद : 94 (अनारक्षित-46)
– पंजाब पद : 163 (अनारक्षित-83)
– तमिलनाडु पद : 103 (अनारक्षित-54)
– उत्तर प्रदेश (वेस्ट) पद : 117 (अनारक्षित-64)
– उत्तराखंड पद : 10 (अनारक्षित-07)
– पश्चिम बंगाल पद : 93 (अनारक्षित-47)
– चेन्नई टेलिकॉम डिस्ट्रिक्ट पद : 37 (अनारक्षित-22)