जापान के पूर्वोत्तर में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता रियक्टर पैमाने में 6.9 आंकी गयी. जिसके बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी है. और साथ में यह समुन्द्र में 10 फ़ीट तक लहरे उठने की भी चेतावनी दी गयी है. फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में इस भूकंप के कारन एक रियक्टर की कूलिंग बंद हो गयी है. हांलाकि प्लांट को कोई नुकसान नही हुआ है.