नई दिल्ली- क्रिकेट में कुछ भी संभव है और तभी इस खेल में रिकॉर्ड बनने और टूटना का सिलसिला कभी खत्म नही होता। फटाफट क्रिकेट के आने के बाद तो कोई भी पाना मुमकिन सा लगने लगा है। टी-20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो आजतक कोई वनडे में भी नही बना पाया है। मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। दिल्ली में हुए एक लोकल टूर्नामेंट फ़्रेंड्स प्रीमियर लीग में मोहित ने सिर्फ़ 72 गेंदों पर नाबाद 300 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके लगाए यानी छक्कों के सहारे उन्होंने 234 रन और चौके के सहारे 56 रन बनाए। पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में हुए मैच में मोहित के नाबाद तिहरे शतक के सहारे उनकी टीम (मावी इलेवन) ने 20 ओवर में 416 रन बना दिए। अब तक खेले गए 3 फ़र्स्ट क्लास मैचों में दाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने सिर्फ़ 5 रन जोड़े हैं। लेकिन उनकी इस तूफ़ानी पारी के बाद अगले सीज़न रणजी में उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी।