नई दिल्ली : एक जमाना था जब विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तुती बोला करती थी लेकिन वक्त के साथ यह बदल गया है । क्रिकेट को नया बादशाह मिल गया है यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम है । बात चाहे पुरुषों की हो या महिलाओं की या फिर अंडर 19 टीम की हर जगह भारतीय टीम का जलवा दिख रहा है ।
अभी हाल में ही भारतीय अंडर 19 टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप जीता । भारतीय पुरुष व महिला टीमें इस वक्त द.अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां ये टीमें द.अफ्रीका को उसके घर में हरा रही है । कल हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए । भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंदाना ने सर्वाधिक 135 रन बनाए , स्मृति के अलावा भारत के लिए वेदा कृष्णमूर्ती और हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक लगाए । इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई । पूरी टीम महज 124 रन ही बना सकी।
इस मैच में द.अफ्रीका बल्लेबाज लोरा का विकेट लेते ही झुलन गोस्वामी ने एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया , यह रिकॉर्ड था महिलाओं के एकदि्वसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का।इसके अलावा वह 200 एकदि्वसीय विकेट लेने वाली पहली महिला बनी । पुरुषों की बात करें तो एकदि्वसीय मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले भारत के ही कपिल देव ने किया था । झुलन गोस्वामी से पहले सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन के नाम था । झुलन गोस्वामी ने 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने एकदि्वसीय कैरियर की शुरुआत की थी ।अब तक खेले गए 166 एकदि्वसीय की 165 पारियों में झुलन गोस्वामी ने 200 विकेट लिए हैं । आईसीसी ने साल 2007 में झुलन गोस्वामी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी का खिताब दिया था ।
गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी भारत की ही मीताली राज नम्बर वन हैं । मीताली राज ने 183 एकदि्वसीय मैचों की 164 पारियों में 6,000 से अधिक रन बनाए हैं । वहीं पुरुषों में भी यह रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है ।