Nainital-Haldwani News

डीएम के सामने पहुंची बरेली रोड़ नहर की ओवरफ्लो की परेशानी


हल्द्वानी: बरेली रोड में अक्सर नहर का पानी मुख्य सड़क पर आ जाता है। इससे काफी परेशानी होती है। कई बार बच्चों के कपड़े स्कूल पहुंचने से पहले गंदे हो जाते है। घर में गंदा पानी घुसने की कहानी भी काफी पुरानी है जिसका तोड़ प्रशासन खोजने में नाकाम रहा है।

इस मुद्दे को रविवार को डीएम दीपेन्द्र चौधरी के सामने पूर्वी मण्डल अध्यक्ष दिनेश खुल्बे ने रखा। उन्होंने डीएम से इस पर जल्द एक्शन लेने की बात कही। इस बैठक में पदाधिकारियों व ग्राम प्रधानों भी शामिल थे। जहां मिलकर समस्या से व अन्य परेशानियों से उन्हे अवगत करवाया जिसमें नहर कवरिंग पर तथा गन्दे नाले पर विस्तार से चर्चा हुई । एसडीएम वाजपेय़ी भी बैठक में मौजूद रहे। दोनों ही अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीर दिखे । बैठक में प्रधान सुरेश जोशी ,प्रधान मोहन लोशाली, मण्डल महामंत्री बिपिन भटट, मंत्री प्रवीन दानू,गिरिश पढालनी सहयोगी के रूप में रहे।

Join-WhatsApp-Group
To Top