भवाली:नीरज जोशी: दीपक आर्य: पिछले महीने 25 सितंबर को गैस सिलेंडर से भरे वाहन में आग लगने से ग्रस्त हुआ विरभट्टी पुल अभी भी वाहनों के इंतजार में है।आईआईटी रुड़की से आई टीम ने 4 अक्टूबर को पुल का निरीक्षण किया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि पुल हफ्ते भर बाद शुरु कर दिया जाएगा। इस पुल के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा भीमताल और भवाली में जाम भी लग रहा है।
https://youtu.be/Le08y2ilM60
बता दें कि 25 सितंबर को वीरभट्टी स्थित पुल पर गैस वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस दौरान एक के बाद एक 80 सिलेंडरों के विस्फोट से पुल को खासा नुकसान पहुंचा था। हादसे के बाद से ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। मार्ग बंद होने से कई ग्रामसभाओं का संपर्क टूट गया। प्रशासन की ओर से निरीक्षण कराया गया लेकिन ग्रामीण प्रशासन से नाराज है। उनके अनुसार पुल पर छोटे वाहन चल सकते है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि इस रोड की महत्वता के अनुसार इसे ठीक करने का काम नहीं हो रहा है। इस रोड़ को दिन में बन जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि डीएम को खुद आकर पुल का निरीक्षण करना चाहिए। पुल बंद होने से लोगों का व्यापार ठप पड़ गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।