देहरादून। मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।दून मेडिकल कॉलेज में युवाओं के लिए एक लिए नौकरी का खजाना खुलने वाला है। मेडिकल कॉलेज को एमसीआई की मान्यता मिलने वाली है और इसके लिए 700 पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकार को इस विषय में प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए विभिन्न विभीगों में प्रोफेसर के पदों के अलावा फार्मसिस्ट,नर्सिंग,जेआर.एसआर और मिनिस्टीरियल संवर्ग के पद में भर्ती की जानी है। सबसे अधिक 200 भर्ती नर्सिंग विभाग में की जानी है। इसके साथ ही 150 फैकल्टी के साथ 300 पद मिनिस्टीरियल संवर्ग है।
चिक्त्सा शिक्षा डायरेक्टर डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए 5 तक निरीक्षण किया जाएगा। पांच साल की मान्यता प्राप्त करने के लिए कॉलेज में 700 भर्ती होंगी। इस विषय की सूचना देते हुए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अभी कॉर्मिक डिपार्मेंट प्रस्ताव का निरीक्षण कर रहा है। अगर हमे मंजूरी का इंतजार करना उसके बाद ही भर्तिया की जाएंगी। ये सभी भर्तिया चिकित्सा बोर्ड के जरिए होंगी।