देहरादून- मंगलवार को राजधानी में 66 वें ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शुरू हुई। दिसंबर 26 से 30 दिसंबर तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में 32 टीमें भाग ले रही है। 66 वें ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने किया। उद्घाटन अवसर पर पीएसी बैंड की धुन पर राष्टगान की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए गए।
इस दौरान राज्यपाल ने देश भर से आई कई पुलिस टीमों के मार्चपास्ट की सालामी ली।समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।गौरतलब है कि अखिल भारतीय स्तर की पुलिस एथेलिटिक्स चैंपियनशिप की उत्तराखंड पहली बार मेजबानी कर रही है। प्रतियोगिता में 32 पुलिस टीम के 1119 पुलिस के खिलाड़ी शिरकत कर रहें हैं। जिसमें 275 महिला खिलाड़ी भी अपना खेल कौशल दिखाएंगी।