Auto Tech

दो बड़े नाम करेंगे बड़ा काम !


नई दिल्ली-   भारतीय टेलीकॉम की दुनिया में सबसे मशहूर नाम एयरटेल और नोकिया एक साथ मिलकर कुछ नया करने की दिशा में है।  टैक्नोलॉजी को एक नया मुकाम देने के लिए दोनों ने साथ में मिलकर काम करने का फैसला किया है।  जिसके तहत वह 5जी टैक्नोलॉजी मानकों तथा आपस में कनेक्टेड उपकरणों के मेनेजमेंट पर काम करेंगी। इस पर नोकिया की तरफ से कहा गया है कि एक नए समझौते के तहत दोनों कंपनियां 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन नई सेवाओं के विकास पर काम करेंगी। इस समझौते पर कितना खर्च आएगा, इसका अभी कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।  वहीं, भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सेवा) अभय सावरगांवकर का कहना है कि 5जी और इंटरनेट आफ थिंग्स (IOT) एप्लीकेशन्स जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। वहीं, दूसरी ओर हुआवेई इंडिया के सीईओ जे चेन का कहना है कि भारतीय दूरसंचार कंपनियां इस साल से 5G टैक्नोलॉजी अपनाना शुरू कर देंगी। यह टैक्नोलॉजी अपने मौजूदा रूप में 1000 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड दे सकती है।

To Top