Sports News

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में गंभीर की वापसी,केएल राहुल की लेंगे जगह


नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का तोहफा आखिरकार गौतम गंभीर को मिल ही गया। गंभीर अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। गौतम गंभीर चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल होंगे। राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में ओवल में खेला था। उसके बाद खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वैसे भी गंभीर काफी टाइम से शानदार फॉर्म थे और फैंस भी उन्हें टीम में वापस लाने की वकालत कर चुके थे।

दूसरी ओर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा  चिगुनगुनिया के चलते दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे उनकी जगह ऑफ स्पिनर  जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है। ईशांत अभी सीरीज से बाहर नही हुए मेडिकल टीम उनपर नज़र बनाए हुए है। अगर वो ठीक हो जाते है तो अंतिम टेस्ट में खेलते नज़र आ सकते है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से शुरू होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि गौतम दूसरे टेस्ट में अपनी जगह बना पाते है या नही? लेकिन फैंस अपने पुराने हीरो की टीम में वापसी से काफी खुश है और उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी खुशी जाहिर की है।

Join-WhatsApp-Group
To Top