Nainital-Haldwani News

नंधौर में अब बाइक से लाई जाएगी रेता , लॅाटरी में निकले कई दोपहिया वाहन


हल्द्वानीः नंधोर में हर साल वाहनों के पंजीकरण में हेराफैरी देखने को मिलती है। इस बार भी वाहनों के पंजीकरण में हेराफैरी ना हो इसे देखकर प्रशासन ने उकरौली गेट में लॅाटरी का प्रबध कराया गया । जिस में उकरौली गेट की लॅाटरी में 2681 आवेदन आये थे । वाहनों की पंजीकृत फाइनल होने पर जब परिवहन विभाग के ऑनलाइन एप में 10 वाहनों में ऐसी गड़बडी देखी गई जिसके बाद लॅाटरी का बड़ा खेल सामने आया है । कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर से लॅाटरी निकाल 600 वाहनों की वन निगम ने बकायदा सुची जारी करी है। लिस्ट के मुताबित वाहन के मालिक का नाम, वाहन का माडॅल , गांड़ी का नंबर अंकित था। वहीं लिस्ट को ऑनलाइन एप पर क्रॅास पर चेक करने पर 10 वाहन ट्रक-ट्रैक्टर की जगह छोटे वाहन जैसे- बाईक,स्कूटर और कार निकले। ट्रक की जगह दोपहिया निकले कुछ वाहन । हेराफैरी ना हो इसके चलते सॅाफ्टवेयर से लॅाटरी खोली गई। वन निगम ने बताया कि नेशनल इनफॅारमेशन सेंटर एनआनसी ने तैयार साफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन लॅाटरी निकाली गई ।  डीएलएम प्रेम सिंह बोरा ने बताया कि जिन वाहनों की लॅाटरी निकली है। उनके कागज परिवाहन विभाग से सत्यापित कराये जायेगे। सोवार से पंजीकरण फार्म दिये जायेगे।

To Top