https://youtu.be/cnr0SBecYhI
हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने 56 गांवों को अपने अंदर लाने के लिए राज्य के पास प्रस्ताव भेजा है। लेकिन नगर निगम के इस फैसले का विरोध ग्रामीण प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है। बुधवार को ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट और जिल पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी सभी ने नगर निगम के फैसले का विरोध किया है। बैठक मे मौजूद 56 में से 50 गांवों जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले का विरोध किया । उन्होंने कहा कि नगर निगम ने ये फैसला लेने से पहले हमसे नहीं पूछा। इसके अलावा नगर निगम खुद का राजस्व निकाल नहीं पा रहा है तो गांव की साफ सफाई का कैसे ध्यान दे पाएंगा। जनप्रतिनिधियों के अनुसार नगर निगम के आने से गांव वालों की परेशानी और बढ़ जाएगी।
वही इस मुद्दे पर बात करते हुए बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई उत्तर गौजाजाली की ग्राम प्रधान रश्मि मठपाल ने कहा कि हम नगर निगम के इस फैसले का विरोध करते है। नगर निगम खुद का राजस्व निकालने में असमर्थ रहता है तो गांव को कैसे साफ रख पाएंगा। नगर निगम के इस फैसले का विरोध हम करते रहेंगे जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि अभी प्रमाण पत्र जैसी चीजे तुरंत बन जाती है लेकिन नगर निगम बनने की स्थिति में ग्रामीणों को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम नगर निगम के अंदर नहीं आना चाहते।