नैनीताल:हिमानी बोहरा:नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व है।नौ कन्याओं को नौ देवियों के रूप में पूजन के बाद भक्त व्रत पूरा करते हैं। भक्त अपने सामर्थ्य के मुताबिक़ भोग लगाकर दक्षिणा देते है इससे माता प्रसन्न होती है।इसी तरह ज्योलिकोट के भलूटी गाँव में लोगों ने कन्या पूजन किया।
हल्द्वानी लाइव ने भलूटी के लोगों से बात की उन्होंने बताया की वह हर साल इसी तरह कन्या पूजन व कीर्तन करते हैं, जिससे माता प्रसन्न होती हैं। श्री गोविंद सिंह बोहरा का कहना था कि वह लोग अपने छोटे से गाँव में और भी बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं,जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा भी मिलता है। आज के युग में लोग ख़ास कर हमारे युवा लोग इससे हट से रहे है जो हमारी संस्कृति को भूल रहे हैं। हम लोग छोटे छोटे कार्यक्रम करते है जिससे युवा लोग भी इस संस्कृति को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि युवाओं का संस्कृति ओर झुकाव ही उत्तराखण्ड से पलायन की समस्या को रोक सकता हैं। उन्होंने बताया कन्याओं को हमारे देश में मां का दर्जा दिया गया है और हमें हर वक्त इस बात का ख्याल करना चाहिए।