Uttarakhand News

नशे के खिलाफ जीत हासिल करेगी नैनीताल पुलिस,अभियान ने पकड़ी रफ्तार


नैनीताल:नीरज जोशी: पहाड़ों को नशे से दूर करने के लिए नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस युवाओं को नशे के ओर ले जाने वाले लोगों को बिल्कुल भी छोड़ने के मूड में नहीं है। यह अभियान जिले के कप्तान जन्मेंजय खंडूरी द्वारा शुरू किया गया था जो सफलता की सीढ़ी चढ़ता दिकाई दे रहा हैं। पुलिस लगातार नशीली वस्तुओं को बेचने वाले तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस केवल तस्करों को पकड़ ही नहीं रही है बल्कि उससे उनके रैकेट को मिटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

https://youtu.be/80tpYa1qUCY

Join-WhatsApp-Group

वैसे आज समाज मे कहीं भी नजर डाले तो नशे का शिकार व्यक्ति मिल ही जाता है। इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। इसी क्रम में भवाली पुलिस स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दे रही है।  बता दें की यही वह उम्र होती है  जब बच्चा सही या गलत रास्ते मे जाने के लिए तैयार होता है। इसी के चलते भवाली पुलिसः सभी स्कूलों में जाकर बच्चो को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करा रही है। समाज के लिए भवाली पुलिस का यह सराहनीय प्रयास है जिससे समाज व परिवार पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा औऱ एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। इसके अलावा भवाली में नशे के व्यपारियो में  शिकंजा भी कसा जा रहा है  नगर कोतवाल का कहना है पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। औऱ अगर किसी भी परिस्थिति में कोई नशा करते या रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

To Top